Wednesday, August 4, 2010


अ. भा. लघुकथा सम्मान हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित
लघुकथाकारों को उचित मंच एवं मान देने के क्रम में हम सब साथ साथ द्वारा अनुमानतः 23 अक्तूबर, 2010 को अ. भा. लघुकथा सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन प्रस्तावित है। इसमें ऐसे सभी लघुकथाकार शामिल हो सकेंगे जो कम से कम 5 वर्षों से लघुकथा लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हों और जिनकी कम से कम 10 श्रेष्ठ/सराहनीय लघुकथाएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हों। यदि किसी लघुकथाकार की पुस्तक भी प्रकाशित हुई होगी तो सम्मान हेतु उसे वरीयता दी जाएगी। लघुकथाकारों को अपनी प्रविष्टि के साथ कम से कम 10 प्रकाशित लघुकथाओं की फोटो प्रति (प्रकाशन तिथि व पत्र/पत्रिका के नाम सहित) एवं विगत 10 वर्षों में प्रकाशित लघुकथा की पुस्तक यदि कोई हो की एक प्रति, स्वयं का फोटो, संक्षिप्त परिचय, पता लिखा एवं टिकट लगा एक पोस्ट कार्ड व एक लिफाफा भी भेजना होगा। चयनित लघुकथाकारों को अपनी लगभग 200 शब्दों में लिखी प्रकाशित/अप्रकाशित एक/दो लघुकथा का मंच पर पाठ भी करना होगा। अतः उसे पाठ किए जाने योग्य लघुकथाओं की एक-एक प्रति भी प्रविष्टि के साथ भेजनी होगी। ये लघुकथाएं राष्ट्रीय, सामाजिक या किसी अन्य प्रेरक विषय पर हो सकती हैं। सम्मान हेतु चयनित लघुकथाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र आदि सामग्री मौके पर ही प्रदान की जाएंगी। किसी प्रतिभागी के किसी वास्तविक कारण के चलते कार्यक्रम में भाग न लेने की स्थिति में उसे केवल प्रशस्ति पत्र ही भेजा जा सकेगा। प्राप्त प्रविष्टियों व लघुकथाओं का चयन एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा और उनका निर्णय सभी को मान्य होगा।
प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथिः 20 अगस्त, 2010
नोटः कृपया प्रविष्टियॉं हम सब साथ साथ के पते पर प्रेषित की जाएं और प्रविष्टि के लिफाफे पर ‘लघुकथा सम्मान हेतु प्रविष्टि’ लिखें।

पताः संपादक/संयोजक, हम सब साथ साथ पत्रिका,
916-बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली-110008 मो. 9968396832, 9868709348
ईमेल- humsabsathsath@gmail.com या hsss2004@indiatimes.com

No comments:

Post a Comment