Monday, November 21, 2011

गोवा में मिला ‘हम सब साथ साथ’ के सदस्यों को सम्मान


गोवा। पिछले दिनों कर्नाटक की प्रसिद्ध शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था शिक्षक विकास परिषद ने ज्ञानदीप मंडल एवं शिक्षक विकास प्रतिष्ठान के साथ मिलकर गोवा में 17वें राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन का 2 दिवसीय आयोजन किया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि थीं दिल्ली निवासी प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. राज बुद्धिराजा। अन्य विशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री पांडुरंग नाइक, मोहन नाइक, डॉ दिवाकर गौर, विजय पंडित,  डॉ. विजयेन्द्र शर्मा, डॉ. आर. एल. शिवहरे आदि शामिल रहे। सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन सत्र में अनेक वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। संस्था के अध्यक्ष श्री आर. वी. कुलकर्णी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों का परिचय दिया। इस सम्मेलन में कला प्रदर्शनी, शैक्षिक विचार-विमर्श एवं विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों का सुदर व भव्य आयोजन किया गया। इसमें ढेर सारे स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।
सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में देश के दूर दराज क्षेत्रों से पधारी विभिन्न साहित्यिक, सामाजिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक क्षेत्र की अनेक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मान भी प्रदान किया गया। इसमें जहाँ लाइफ टाइम अचीवमेंट राष्ट्रीय अवार्ड से डॉ. राज बुद्धिराजा को सम्मानित किया गया वहीं हम सब साथ साथ के सदस्यों सर्वश्री अखिलेश द्धिवेदी अकेला (दिल्ली) व डॉ. जगदीश चंद्र शर्मा (राजस्थान) को राष्ट्रीय साहित्य भूषण तथा डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ (गुजरात) को राष्ट्रीय शिक्षक भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान हम सब साथ साथ के सदस्यों सर्वश्री  नमिता राकेश (फरीदाबाद) व किशोर श्रीवास्तव ( दिल्ली ) को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
                                                                                                      रपटः इरफान सैफी राही, नई दिल्ली

Thursday, November 3, 2011

हम सब साथ साथ बाल, युवा एवं वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान योजना-2012 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

हम सब साथ साथ सदस्य परिवार के प्रत्येक आयु वर्ग की प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप उचित मंच एवं मान देने के उद्देश्य से निः शुल्क आयोजित नीचे लिखे सम्मानों हेतु हम सब साथ साथ सदस्य परिवार में शामिल व्यक्तियों/उनके 15 वर्ष या उससे कम आयु के बच्चों से नीचे लिखे आयु वर्ग के अनुसार प्रविष्टियां आमंत्रित हैंः 1, बाल प्रतिभा पुरस्कार (8 से 15 आयु वर्ग) यह पुरस्कार कविता लेखन, नृत्य, कैरीकेचर, गायन, चित्रकारी आदि क्षेत्रों के उन बहुमुखी प्रतिभा के धनी बच्चों के लिए है, जिन्होंने अपने स्कूल/जिले/राज्य आदि के आयोजनों में उपर्युक्त विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कम से कम 5 स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किये हों 2, युवा प्रतिभा सम्मान (16 से 45 आयु वर्ग)ः यह पुरस्कार ऐसे युवा साहित्यकारों/कलाकारों के लिए है जोे विगत कम से कम पॉंच वर्षों से लेखन या कला के किसी क्षेत्र से जुड़े हों और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होने या मंच पर अपनी कला के प्रदर्शन के साथ ही अपने स्कूल, कालेज या शहर/राज्य आदि की संस्थाओं द्वारा लेखन, वाद विवाद, गीत-संगीत, नृत्य या अन्य किसी प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से सम्मानित या पुरस्कृत हुए हों। इसके लिए प्रतिभागी अपनी श्रेष्ठता प्रमाणित करने या दावे के समर्थन में अपनी प्रकाशित/अप्रकाशित श्रेष्ठ रचनाएं या कला की सीडी आदि प्रेषित करें 3, वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान (45 वर्ष से ऊपर के सदस्यों के लिए)ः इस सम्मान हेतु उन प्रतिभाओं के नाम पर विचार किया जाएगा जिनका साहित्य, संगीत या कला/समाज सेवा के किसी क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का उल्लेखनीय/उत्कृष्ट योगदान होगा और जिनकी कला को जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हो। इस सम्मान हेतु उनके प्रकाशित साहित्य/पुस्तकों/कार्यक्रमों की सीडी को भी संज्ञान में लिया जाएगा  4, लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड (60 वर्ष और उससे ऊपर आयु वर्ग के लिए)ः यह विशिष्ट/सर्वोच्च सम्मान वरिष्ठ सदस्यों की जीवनपर्यन्त (कम से कम 20 वर्ष की लगातार सेवा) की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए है, विशेषकर ऐसे सदस्यों के लिए जिन्होंने लेखन, संगीत या कला के विभिन्न अन्य क्षेत्रों में बढ़ती उम्र के बावजू़द लगातार सक्रिय रहते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाए रखी हो।  
नोटः 1, प्रतिभागी, सदस्यता क्रमांक सहित अपना पूर्ण विवरण, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो, (बाल/वरिश्ठ प्रतिभा व लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड हेतु प्राप्त महत्त्वपूर्ण प्रमाणपत्रों आदि की फोटो प्रतियॉं भी संलग्न करें), आयु प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित जानकारी यदि कोई हो, टिकट लगे एवं  पते लिखे 2 पोस्टकार्ड, 1 जवाबी लिफाफे के साथ प्रेषित करें 2, सभी चयनित प्रतिभागियों को ख्याति प्राप्त साहित्यकारों, संपादकों एवं कलाकारों आदि की उपस्थिति एवं आतिथ्य में गरिमामयी कार्यक्रम में आमन्त्रित कर उनकी प्रतिभा के अनुरूप आकर्षक स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें (60 वर्ष से ऊपर की वरिष्ठ प्रतिभाओं को श्री फल, अंग वस्त्र सहित) आदि उपहार स्वरूप प्रदान की जायेंगी 3, कार्यक्रम में भाग लेने वाले बाहरी प्रतिभागियों के आवास, भोजन की सामान्य/घरेलू व्यवस्था प्रतिभागियों के चाहेनुसार हससासा द्वारा की जा सकती है 4, इस पुरस्कार योजना में एक ही श्रेणी में वे प्रतिभागी दोबारा भाग नहीं ले सकेंगे, जो पहले उसी श्रेणी में सम्मानित हो चुके हैं या एक सम्मान पा चुके सदस्य कम से कम 10 वर्ष बाद ही दूसरी श्रेणी का सम्मान पाने के पात्र होंगे  5, उपर्युक्त सम्मान योजना में चयनित प्रतिभागियों को सम्मान समारोह के समय मंच पर अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन भी करना होगा 6, बाल प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत प्रविष्टियां जिले के किसी प्रमुख व्यक्ति या स्कूल/कालेज/संस्थान के प्रधानाचार्य/  प्रमुख की टिप्पणी के साथ प्रेषित की जा सकती हैं  बाल प्रतिभा सम्मान हेतु वही बच्चे पात्र होंगे जो स्वयं या जिनके अभिभावक हम सब साथ साथ पत्रिका परिवार से पिछले लगातार पॉंच वर्षों से सदस्य के रूप में जुड़े होंगे या 15 अप्रैल, 2012 तक/या इससे पूर्व इसके आजीवन सदस्य होंगे। इसी प्रकार से युवा प्रतिभा सम्मान, वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान/लाइफ टाइम अचीवमेंट्स अवार्ड हेतु सदस्य का स्वयं हम सब साथ साथ से पिछले लगातार 5 वर्षों से सदस्य के रूप में जुड़ा होना या 15 अप्रैल, 2012  तक/या इससे पूर्व इसका आजीवन सदस्य होना ज़रूरी है 7, सम्मान हेतु चयन के समय भेजी गई पुरस्कारों या सम्मानों की सूची के अलावा प्रतिभागी के कला/साहित्यिक योगदान को विशेष तवज्जो दिया जाएगा। केवल सदस्य होने मात्र से ही कोई व्यक्ति किसी सम्मान का पात्र नहीं होगा, उसकी प्रतिभा सर्वोपरि होगी 8, अपनी प्रविश्टि स्वयं भेजने के अलावा पाठकगण किसी अन्य सदस्य की प्रविष्टि को भी नियमानुसार विचारार्थ प्रेषित कर सकते हैं। अंतिम तिथिः प्रविष्टियॉं हम सब साथ साथ के कार्यालय में 15 अप्रैल, 2012 तक पहॅंुच जानी चाहिए।


हम सब साथ साथ पत्रिका का शुल्क दरः एक प्रतिः 15 रु. पत्रिका एवं पत्रिका के कला परिवार सहित शुल्क- वार्षिकः- 150 रु. पॉंच वर्षीयः 650 रु. आजीवनः  1200 रु. (10 वर्ष) संरक्षक सदस्यः 2100 रु. हम सब साथ साथ को विनिमय आधार पर नियमित रूप से अपनी पत्र/पत्रिकायें भेजने वाले संपादकों के लिए पांच वर्षीय शुल्क 350 रु. व आजीवन शुल्क 650 रु.
पताः संयोजक (सम्मान योजना), हम सब साथ साथ पत्रिका, 916- बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली-110008 मो. 9868709348 8447673015 ईमेलः humsabsathsath@gmail.com, hsss2004@indiatimes.com